महाराजगंज, अगस्त 10 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सोनौली कोतवाली के निकट शुक्रवार की देर शाम नौतनवा कस्बे के महेंद्र नगर निवासी शमसुद्दीन को स्कॉर्पियो सवार चार लोगों ने जमकर मारा-पीटा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर सोनौली पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर सभी चारों आरोपितों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शमसुद्दीन के अनुसार वह शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे कार से सोनौली की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह कोतवाली के आगे बढ़ा कि स्कॉर्पियो सवार लोग ओवरटेक कर उसकी कार में ठोकर मार दिए। उक्त लोगों ने गाड़ी से खींचकर लात घूसों एवं पंच से मारा पीटा, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, तब तक स्कार्पियो सवार लोग मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने वा...