मेरठ, अगस्त 19 -- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित काशी टोल प्लाजा पर रविवार देर रात मेरठ से दिल्ली जा रहे स्कार्पियो सवार युवकों ने बैरियर हटाकर टोल बूथ का केबिन तोड़ दिया। कैमरा बंद ना करने पर केबिन में बैठे टोल कर्मचारी के साथ मारपीट की। टोलकर्मियों को आता देख युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। टोलकर्मियों ने बताया कि रविवार देर रात मेरठ से दिल्ली जा रही बिना नंबर प्लेट की तेज रफ्तार स्कारर्पियो काशी टोल प्लाजा के बूथ संख्या 17 पर पहुंची। कर्मचारी ने गाड़ी पर फास्टैग ना होने पर दोगुना टोल देने की बात कही। स्कार्पियो सवार एक युवक ने गाड़ी से उतरकर टोल बूथ के आगे लगे बूम बैरियर को हटा दिया और दूसरे युवक ने टोल बूथ पर घूसों की बरसात कर दी। तीसरे युवक ने टोल बूथ कर्मचारी और केबिन में बैठे कर्मचारी को बाहर बुलाकर उनके साथ मारपीट क...