बलिया, फरवरी 27 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में बुधवार की रात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने फर्नीचर कारोबारी पर हमला कर पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने दंपति के मोबाइल आदि छीन लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। वार्ड नंबर 13 में फर्नीचर कारोबारी प्रदीप शर्मा का घर है। बुधवार की रात स्कार्पियो में सवार कुछ लोग वहां पहुंचे। उन्होंने प्रदीप और उनकी पत्नी पूनम को मारने-पीटने लगे। उन्होंने जबरन प्रदीप को अपने वाहन में बैठाने का प्रयास भी किया। शोर मचाने पर लोग मौके पर जुटने लगे। भीड़ होते देख बदमाश भाग निकले। चौकी प्रभारी बीबी सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...