लखनऊ, जुलाई 7 -- लखनऊ। मड़ियांव के प्रियदर्शिनी कॉलोनी में शनिवार को स्कार्पियो सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी। साइकिल सवार ने विरोध जताया तो उनकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। तहरीर पर मड़ियांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी सत्यप्रकाश के मुताबिक शनिवार को वह साइकिल से सेंट जोसेफ वाली गली की तरफ जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार काली स्कार्पियो सवार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से वह चोटिल हो गए। उन्होंने विरोध जताया तो स्कार्पियो सवार व्यक्ति ने गाड़ी से उतरकर उनकी पिटाई कर दी। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को आता देख उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...