लखनऊ, नवम्बर 15 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज इलाके में गुरुवार शाम स्कॉर्पियो सवार दो दोस्तों का पीछा कर उन पर फायरिंग करने की घटना में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल थार सहित तीन लग्जरी गाड़ियों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की है, जबकि फायरिंग और हमले के पीछे की असल वजह की जांच जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरिनाम उर्फ राहुल (चालक), निवासी संजय नगर, गोसाईंगंज; चंदन भट्ट (चालक), निवासी कल्ली पश्चिम; अमित मिश्रा (ठेकेदार), निवासी मदरसा वार्ड, अमेठी; और विनीत तिवारी (ठेकेदार), निवासी अर्जुनगंज शामिल हैं। सभी के खिलाफ शांति भंग की आशंका में कार्रवाई की गई है। आरोपी फायरिंग से इनकार कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उनके बयान और साक्ष्यों का मिलान ...