सीवान, सितम्बर 16 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकरी गांव के समीप सोमवार की सुबह एक स्कार्पियो सड़क किनारे पानी में गिर गयी। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने गाड़ी में छिपाकर रखी गयी शराब की खेप को लूटकर फरार हो गए। काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के लिए घटना स्थल पर पहुंची और गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया गया है कि सुबह मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गढ्ढे में गिर गयी। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई कि सभी दौड़े-छोड़े बचाव को लेकर मौके पर पहुंचे। जबतक ग्रामीण मौके पर पहुंचे कि स्कार्पियो सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे। जब लोगों ने स्कार्पियो गाड़ी खोलकर देखा तो सभी के होश उड़ गए। गाड़ी में का...