कटिहार, नवम्बर 5 -- फलका, एक संवाददाता मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे फलका थाना क्षेत्र के निसुंदरा- सोहथा कालीस्थान समीप ग्रामीण सड़क पर बाइक एवं स्कार्पियो के बीच आमने-सामने की टक्कर में 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए ले जाए जाने के दौरान जख्मी युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान विकास राम विषनीचक चांदपुर निवासी के रूप में हुई है।घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सदलबल के साथ मौके पर पहुंच दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्तकर आगे की कार्रवाई में जुट चुके थे। घटना के बारे में बताया जाता है कि विकास अपनी बाइक से सोहथा से निसुंदरा पुल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान निसुंदरा की ओर से आ रही स्कार्पियो वाहन ने सामने से ठोकर मार दिया।घटना में बाइक सवार विकास कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे ग्रामीणों के सहयोग प्...