बहराइच, मई 29 -- पयागपुर । बहराइच गोंडा हाईवे के पैतोरा चौराहे पर बुधवार रात तेज रफ्तार स्कार्पियो व पिकअप में आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। स्कार्पियो का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप भी क्षतिग्रस्त हुई है। दोनों वाहनों में सवार लोग बाल बाल बच गए। दोनों वाहनों पर सवार लोग अन्य वाहनों से गंतव्य को रवाना हो गए। दुर्घटना होते ही सूचना पर एसएचओ करुणाकर पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...