अमरोहा, जुलाई 6 -- दहेज में स्कार्पियो व दस लाख रुपये देने से इनकार करने पर रिश्ता तोड़ दिया गया। आरोपियों ने मंगनी में दिया गया सामान भी वापस करने से मना कर दिया। लड़की के पिता की शिकायत पर मामले में मंगेतर के अलावा उसके पिता व भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने अपनी बेटी का रिश्ता रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव हैबतपुर कालाखेड़ा निवासी मोहम्मद असलम के बेटे वसीम के साथ तय किया था। रिश्ता रोकने के लिए हुई मंगनी की रस्म में करीब तीन लाख रुपये खर्च किए थे। नवंबर 2024 में शादी होनी तय थी लेकिन लड़के पक्ष के लोगों ने आनाकानी कर तारीख आगे बढ़ा ली। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी रजामंदी से मई 2025 में शादी करने की बात तय हो गई। आरोप है कि इसी बीच मोहम्मद असलम व उसका दूसरा बेटा मोहम्मद अकरम दह...