दुमका, दिसम्बर 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेहराबांक गांव के पास स्कार्पियो वाहन के धक्का से साइकिल सवार 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना सोमवार को देर शाम में हुई थी। मृतक वीरेन्द्र रजक बेहराबांक गांव का ही निवासी था। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने करीब 5 घंटे तक दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ एवं रिंग रोड को जाम कर दिया। सड़क जाम से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी। नाराज लोग एक भी वाहनों को आने-जाने नहीं दे रहे थे। सभी लोग हाथ में लाठी-डंडा लिए हुए थे। जानकारी के अनुसार मृतक वीरेन्द्र रजक कुरुवा स्थित कोल डम्पिंग यार्ड में काम किया करता था। पहले वह प्राइवेट वाहनों को चालक था, पर कुछ दिनों पहले ही उसने कोल डम्पिंग यार्ड में ड्यूटी पकड़ी थी। सोमवार की शाम में वह ड्...