मैनपुरी, जुलाई 19 -- कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नगरिया में स्कार्पियो कार सवार पीड़ित को कार में डाल ले गए। कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर पीड़ित से वेशकीमती जमीन का बैनामा कराने का आरोप लगाया गया है। शनिवार को पीड़ित के साथ अन्य परिवारीजन सर्किट हाउस पहुंचे और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई करने और बैनामा निरस्त कराने की मांग की है। पर्यटन मंत्री ने सीओसिटी को मामले की जांच सौंपी है। बड़ी नगरिया ताल दरवाजा निवासी बलवीर सिंह पुत्र चंदनलाल ने शिकायत में बताया कि 13 जून की सुबह 6 बजे वह सुदिती ग्लोबल एकेडमी के निकट स्थित अपने खेत पर गया था। तभी ज्योति जाने का रास्ता पूछने वाले स्कार्पियो सवार चार पांच लोगों ने उसे अंदर डाल लिया और ले गए। खरपरी भांवत रोड पर काली रंग की स्कार्पियो से उतारकर उसे सफेद रंग की स्कार्प...