लखनऊ, अगस्त 24 -- वृन्दावन योजना सेक्टर-छह के पास बाबू विहार कॉलेानी में स्कार्पियो सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी सवार मां- बेटा उछलकर दूर जा गिरे। टक्कर से मां के पैर की हड्डी टूट गई। वहीं, बेटे के चार दांत टूट गए। हादसे के भाग रहे स्कार्पियो सवार को राहगीरों ने दौड़ाकर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के समय स्कार्पियो सवार नशे में था। बाबू विहार कॉलोनी निवासी नितिका सिंह बेटे शुभांशु के साथ 20 अगस्त को तेलीबाग गई थी। रात 10 बजे वह बेटे के साथ घर लौट रहीं थी। वह अपने घर के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कार्पियो सवार ने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी। वह कुछ दूर आगे बढ़ा ही था तभी राहगीरों ने दौड़ाकर उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिसकर्मियों ने घायल मा...