सुपौल, जुलाई 22 -- उत्तेजित ग्रामीणों ने गढ़वा कटौना के पास किया सड़क जाम ग्रामीणों ने चालक पर लगाया हत्या की नियत से ठोकर मारने का आरोप बरहट । निज संवाददाता मलयपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा-कटौना गांव में सोमवार की देर शाम एक स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया।आनन फानन में ग्रामीणों ने दोनों युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां जांचोपरांत दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को पटना रेफर कर दिया। किंतु रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड दिया। मृतक की पहचान राम सिंह उर्फ रमेश सिंह (28) पिता स्व अरुण कुमार सिंह के रूप में की गई है। जबकि घायल की पहचान शिशुपाल तिवारी (22) पिता मनोज तिवारी के रूप में हुई है। घायल का इलाज पीएमसीएच पटना में किया जा रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर ...