देवरिया, फरवरी 14 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के गौरीबाजार में शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कार्पियों बाइक सवारों को रौंदती हुई निकल गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रुप से घायल हैं। गंभीर हालत में दोनों घायलों को मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया गया। गोरखपुर- देवरिया मार्ग पर गौरीबाजार के केन यूनियन मोड़ पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की दोपहर में गोरखपुर के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही स्कार्पियो बाइक सवारों को रौंदते हुए निकल गई। बाइक सवार तीन युवक गोरखपुर से रिश्तेदारी से लौट रहे थे। इस हादसे में खुखुंदू थाना क्षेत्र के बतरौली पांडेय निवासी शिवम पांडेय (25) पुत्र धनन्जय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इसी गांव के प्रियांशु पांडेय ( 22) पुत्र सतीश पांडेय, राहुल पांडेय (23) पुत्र मिथिलेश पांडेय घाय...