बिहारशरीफ, मई 8 -- स्कार्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, महिला समेत 2 घायल शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महुली-शेखपुरा रोड में सोहदी मोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पटना के कंकड़बाग की महिला विभा देवी और बाइक चला रहा उनका भांजा नालंदा के सरमेरा बाजार निवासी हर्ष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि दोनों बाइक से लोहान शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी, स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। कार चालक कार लेकर भाग निकलने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...