फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- शिकोहाबाद। नेशनल हाईवे पर बालाजी के दर्शन कर बाइक से लौट रहे एक दंपति की बाइक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति एवं उनका बेटा गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। रामवीर शर्मा पुत्र दाताराम निवासी दारापुर थाना घिरोर जिला मैनपुरी मंगलवार को अपनी पत्नी पुष्पा देवी, बेटा विनय कुमार के साथ बालाजी भगवान पर दर्शन करने के लिए आए थे। बालाजी भगवान के दर्शन कर बाइक से लौटकर वापस जा रहे थे। जब बाइक नेशनल हाईवे के बोझिया के पास पहुंची तभी एक स्कार्पियो चालक ने तेजी से कार चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक सवार रामवीर बाइक से कई फुट दूर जाकर गिरा। हादसे में बाइक सवार दंपति, उनका बेटा गंभीर रूप से...