गिरडीह, अक्टूबर 1 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के डोरंडा में मंगलवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गोंसाईबीघा निवासी अजय राय (26 वर्ष) पिता- बैकुंठ राय के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अजय राय किसी घरेलू कार्य से डोरंडा चौक गए हुए थे। वापसी के दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो (नं. JH-02 AN-6648) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि अजय राय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। इधर, स्कॉर्पियो चालक भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन घोड़थम्बा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को घोड़थम्बा में ही दबोच लिया। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस...