शाहजहांपुर, फरवरी 10 -- कांट। तेज रफ्तार के चलते बेकाबू हुई स्कार्पियो गाड़ी ने सामने आ रहे तांगे में टक्कर मार दी। हादसे में तांगे पर बैठी दो सवारियों तीन लोग घायल हो गए। जबकि घोड़े की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। रविवार को स्टेट हाइवे पर इलाके के ग्राम जमुनिया दौलतपुर के पास जलालाबाद की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने तांगे में सामने से टक्कर मार दी। घटना में घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तांगा चला रहा चक कटैय्या निवासी राजेश, सवार तागा चालक व तांगे पर बैठी जमुनिया निवासी आमना वेगम 62 वर्ष और एक अन्य महिला घायल हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई भूपेंद्र राणा ने घायलों को अस्पताल भेजा। भाग रही स्कार्पियो को कोतवाली के पास पकड़ लिया गया। चालक पुलिस की हिरासत में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...