सीवान, जुलाई 8 -- सीवान। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी सरसर के समीप सोमवार को एक स्कार्पियो ने ईरिक्सा को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में चालक समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए महिला को मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने महिला व चालक का इलाज किया। घायल महिला आज्ञा मठिया निवासी पूनम देवी है। बाद में हालात को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पूनम देवी को पटना के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...