गोरखपुर, नवम्बर 11 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र हरदिया निवासी युवक को स्कॉर्पियो दिलाने के नाम पर गांव के जालसाजों ने फर्जी कागजात व दूसरा वाहन दिखाकर दस लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र हरदिया निवासी शौर्यनिधी मिश्र ने पुलिस को बताया गांव का युवक गाड़ी बेचने व खरीदने का कार्य करता है। उससे एक स्कॉर्पियो लेने बात हुई। उसने एक स्कॉर्पियो व कागज दिखाया। उसको खरीदने का सौदा तय हो गया। गांव के युवक के खाते में 10.33 लाख खाते में तीन लाख नगद दे दिया। पुलिस ने हरदिया निवासी आदित्य कुमार मिश्र, अनिल मिश्र व ऋषिकेश पता अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...