मुंगेर, मई 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नवजात बच्चे का मुंगेर में डाक्टर से इलाज करवा कर बाइक से वापस लौटने के दौरान बरियारपुर थानान्तर्गत फोरलेन मोड़ पर एक स्कार्पियो ने बाइक में सामने से धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार मासूम बच्चा सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों में हवेली खड़गपुर के कैथी धपड़ी निवासी 50 वर्षीय सुनील मंडल, उसका पुत्र 30 वर्षीय छोटू कुमार, 25 वर्षीय संगीता कुमारी और 7 माह की बच्ची राधिका शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर पहुंची बरियारपुर पुलिस ने स्कार्पियो और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। हालांकि स्कार्पियो पर सवार सभी लोग फरार हो गया। बरियारपुर पुलिस द्वारा स्कार्पियो और बाइक को जब्त किया गया है। हालांकि सोमवार शाम तक इस संबंध में लिखित आवेदन बरियारपुर थाना ...