साहिबगंज, जुलाई 7 -- बरहड़वा। बोनीडांगा रेलवे स्टेशन के पास स्कॉर्पियो की टक्कर से रविवार को एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार महेशघाटी की खोसनारा बीबी (40 ) बरहरवा से डॉक्टर दिखाकर टोटो में बैठकर अपने घर महेशघाटी जा रही थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे स्कॉर्पियो ने उक्त टोटो को बगल में टकरा गया । इससे उक्त महिला टोटो से गिर कर घायल हो गई। घटनास्थल से चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। राहगीरों के मदद से उक्त महिला का सीएचसी बरहरवा लाया गया। सीएचसी में चिकित्सक डॉ पंकज कर्मकार ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...