मैनपुरी, जुलाई 16 -- मैनपुरी पुलिस अपराधियों पर अब और शिकंजा कसेगी। कानून व्यवस्था और बेहतर बनेगी। शासन ने डायल 112 को और प्रभावी बनाने के लिए मैनपुरी पुलिस को 11 नए पीआरवी वाहन उपलब्ध कराए हैं। उपलब्ध कराए गए वाहनों में 10 आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त स्कार्पियो और एक इनोवा कार मिली है। ये सभी वाहन आधुनिक संचार उपकरणों से सुसज्जित हैं। इन वाहनों को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। आपात स्थितियों में ये वाहन रेस्पॉंस टाइम में लोगों की मदद के लिए पहुंचेंगे। बुधवार को पुलिस लाइन में डायल 112 कार्यालय में नोडल अधिकारी और एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बैठक की। इस बैठक में डायल 112 के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बुलाया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जो नए वाहन उपलब्ध हुए हैं उन्हें कहां तैनात किया जाना है इसकी प्लानिंग बना...