सासाराम, सितम्बर 14 -- नोखा। नोखा-राजपुर पथ स्थित श्रीखिंडा गांव में बिजली सप्लाई के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर में अनियंत्रित स्कार्पियो ने शनिवार देर शाम टक्कर मार दी। जिससे ट्रांसफार्मर गिर पड़ा व स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि मौके से चालक फरार हो गया। बिजली बोर्ड के जेई अरविंद कुमार रमन ने बताया कि ट्रांसफार्मर गिरने से उस ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द बिजली सप्लाई बहाल की जा सके। बताया कि मौके पर वाहन खड़ी है। चालक फरार है। वाहन संख्या WB02 Y6976 के अज्ञात चालक के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...