सिद्धार्थ, जनवरी 14 -- शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र एक पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की शाम तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। उन्हें शोहरतगढ़ सीएचसी से माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी संदीप ( 21), बाबी देवल (20) और सूरज (22) एक बाइक पर सवार होकर शोहरतगढ़ आए हुए थे। शाम लगभग साढ़े छह बजे चेतिया मार्ग के रास्ते घर जा रहे थे। जैसे कस्बे में स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी सनई की तरफ आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक उछल कर दूर जा गिरे और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आसपास के लोग सड़क पड़े तीनों युवकों को निजी साधन से सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सक डॉ. अजय भारती ने बताया कि संदीप व बाबी देवल क...