चंदौली, जून 4 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव के समीप स्कॉर्पियो का टक्कर से बाइक सवार 50 वर्षीय मनोज सिंह यादव की मौत हो गई। वहीं उसका साथी 35 वर्षीय अरविंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के महरखाई गांव निवासी हरिकिशन यादव का पुत्र मनोज सिंह यादव मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव में करीब दो दशक से मकान बनवाकर रहता था। जो प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था। मंगलवार की शाम वह अपने मित्र कटेसर गांव निवासी अरविंद यादव पिंटू के साथ बाइक से पटनवा से टेंगरा मोड़ की ओर जा रहा था। हमीदपुर गांव के समीप वे पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो से बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। ...