रायबरेली, मई 5 -- ऊंचाहार संवाददाता। पूरे पदुम मजरे खरौली निवासी रमेश कुमार (40) व भाई दिनेश कुमार (35) के साथ सोमवार की देर शाम बाइक से जा रहे थे। वह गांव के पास सूची खरौली मार्ग किनारे किसी काम से खड़े थे। इसी बीच जमुनापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों भाई सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन घायलों को सीएचसी ले गए, जहां दिनेश कुमार की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि दिनेश कुमार की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले की मौत हो गई है। स्कार्पियो समेत चालक को हिरासत में लिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...