लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। अलीगंज रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में कपड़े की फेरी लगाने वाले एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही सफेद स्कार्पियो ने गलत साइड से आकर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक की पहचान अतीक अहमद पुत्र हाजी महमूद हुसैन निवासी समरखेड़ा थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से गोला से अलीगंज की ओर कपड़े बेचने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि अतीक अहमद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि स्कार्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक के पुत्र मोहम्मद रिजवान की तहरीर पर कोतवाली में अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद उनके बहनोई नईम ने...