सासाराम, जुलाई 19 -- सासाराम। नगर थाना क्षेत्र के महालक्ष्मीनगर मोहल्ले से चोरों ने भाजपा नेता की स्कार्पियो की चोरी कर ली। बताया जाता है कि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पटना निवासी जीतेन्द्र सिंह उक्त मोहल्ला निवासी सुनील कुमार मुन्ना के मकान में किराये पर रहते थे। अज्ञात चोरों ने शुक्रवार रात स्कार्पियो बीआरओ-1 पीजी 5668 की चोरी कर ली। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान में जुटी है। बता दें कि जिस जगह से स्कार्पियो की चोरी हुई है, वहां से करीब 200 मीटर दूरी पर डीएसपी आवास व नगर थाना है। वाहन मालिक द्वारा घटना की सूचना नगर थाने को दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में दिखा रहा है कि चोर अल्टो से पीछे के रास्ते से पहुंचे। वहीं मेन रोड से स्कार्पियो लेकर भाग निकले। थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय...