बस्ती, दिसम्बर 15 -- बस्ती। शहर कोतवाली के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की देर रात एक व्यक्ति को स्कार्पियो ने ठोकर मार दी। हादसे के बाद गाड़ी लेकर चालक भाग निकला। घायल व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब तीस वर्ष आंकी जा रही है। उसने नीली जींस व काला जाकेट पहना हुआ था। पैर में काला जूता और हल्के हरे रंग का शर्ट पहना था। काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के थानों की मदद से पहचान का प्रयास किया जा रहा है। शव को जिला अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया गया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...