बिहारशरीफ, मई 14 -- स्कार्पियो और हाईवा में भिड़ंत, स्कार्पियो चालक की गयी जान बरबीघा-शेखपुरा एनएच पर मिर्जापुर गांव के पास हादसा मृतक नालंदा जिला के भैरोबिगहा गांव का था रहने वाला फोटो 14 शेखपुरा 01 - सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजनों की लगी भीड़। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा-शेखपुरा एनएच पर मंगलवार की देर रात को मिर्जापुर गांव के समीप तेज रफ्तार हाईवा और स्कार्पियो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कार्पियो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक चालक नालंदा जिला के सारे थाना के भैरो बिगहा गांव निवासी जोगी राउत का 25 वर्षीय पुत्र धनराज कुमार था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृत चालक का एक हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया। चेहरा का एक हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुखद पहलू...