मेरठ, दिसम्बर 22 -- मवाना। मेरठ-पौड़ी हाईवे पर मवाना खुर्द टोल प्लाजा पर टोल बचाने के चक्कर में वाहन चालक अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। रविवार सुबह स्कॉर्पियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली भिड़ गई, जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक विवाद हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया जिसके बाद वे चले गए। रविवार सुबह करीब दस बजे बहसूमा की ओर से आ रहा स्कॉर्पियो चालक भैंसा रोड से जाने लगा। उसी दौरान भैंसा गांव से खेत पर जा रहा किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर यू टर्न लेने लगा। तेज गति होने के कारण स्कॉर्पियो ट्रैक्टर से टकरा गई। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। काफी देर तक विवाद होने के कारण मवाना खुर्द पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया। बताया कि स्...