सीवान, मई 29 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। एनएच-227 पर बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टेंपो सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के खेमभटकन गांव निवासी अमरजीत कुमार साह (35 वर्ष), के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के कन्हैया जायसवाल का पुत्र सतीश जायसवाल (28 वर्ष) है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों वाहन तेज रफ्तार से आ रहे थे। लहेजी मोड़ के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर में स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर बसंतपुर...