पीलीभीत, मई 12 -- पूरनपुर/ माधोटांडा, हिटी। बरात में हुए विवाद के बाद स्पार्कियों से भाग रहे युवकों ने एक महिला को कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग घायल भी हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और ग्रामीणों ने घेराबंदी कर वाहन सहित दो आरोपियों को पकड़ लिया। मृतका के बेटे की ओर से पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों का चालान किया है। महिला की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। थाना क्षेत्र के गांव रमनगरा में शनिवार को गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बेबी कॉलोनी से बरात आई थी। बरात में कुछ युवक भी आए हुए थे। रात करीब साढे 11 बजे जब द्वारचार की रस्म हो रही थी। इसी बीच युवकों ने वहां मौजूद युवतियों से छेड़छाड़ शुरु कर दी। यह देखकर लोगों ने विरोध किया और पुलिस बुलाने की बात कही। इस बात से नाराज होकर युवक पास में खड़ी अपनी स्का...