बागपत, सितम्बर 6 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए हॉयर सेंटर ले जाया गया है। पुलिस को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। गुहाना सोनीपत का रहने वाला अमन शुक्रवार की शाम बाइक पर सवार होकर दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक सिसाना गांव से थोड़ा आगे पहुंची, तो पीछे से आई तेज रफ्तार स्कार्पियों कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही उस पर सवार युवक अमन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप में घायल हो गया। उसने तुरंत ही उपचार के लिए हॉयर सेंटर भिजवा दिया गया। वहीं, बताया जा रहा है कि स्कार्पियों सवार युवक सुन्हैड़ा गांव का रहने वाला है। जिसने शराब का अत्याधिक सेवन किया हुआ था। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई ...