लखीसराय, मई 7 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सूर्यगढ़ा बाजार में यूको बैंक और प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल के बीच एनएच 80 पर मंगलवार को एक किशोरी की मौत स्कार्पियों से धक्का लगने से हेा गई। मृतक वैष्णवी कुमारी (15) अपने मां रजनी देवी (43) एवं भाई सुजल कुमार शर्मा (20) के साथ बड़ी दुर्गा स्थान से पूजा करके एनएच 80 होते हुए अपने घर सलेमपुर गांव लौट रही थे। इसी दौरान खगड़िया से आ रही स्कार्पियो गाड़ी के धक्के से युवती की मौत हो गई एवं जबकि उसकी मां एवं भाई बुरी तरह जख्मी हो गए। मृतका सलेमपुर गांव के मनोज शर्मा की पुत्री थी एवं घायल सुजल कुमार शर्मा पुत्र एवं रजनी देवी पत्नी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार स्कार्पियो के धक्का लगने से मृतका दूर तक पहिए में घसीटती चली गई। दूसरे किनारे बैरियर से टकरा गई। श्री शर्मा की पुत्री की...