सोनभद्र, मई 22 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा के बहेरवा टोला के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर गुरुवार की दोपहर बाद स्कार्पियों की धक्के से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। तीनताली गांव निवासी 40 वर्षीय जय प्रकाश गुरुवार की सुबह हिन्दुआरी क्षेत्र में किसी की मजदूरी करने के लिए गया था। दोपहर करीब चार साढ़े तीन बजे वह वापस साइकिल से मजदूरी करके घर जा रहा था। इस बीच बहुअरा के बहेरवा टोला के पास स्कार्पियों ने धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...