जमुई, अप्रैल 15 -- जमुई, निज संवाददाता रविवार की देर रात जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के बलुआडीह गांव के समीप स्कार्पिओ की ठोकर से बाइक की सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। मृतक युवका का पहचान शहर के कृष्णपट्टी मोहल्ला निवासी योगी पंडित के 22 वर्षीय पुत्र निशु कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार निशु बाइक पर सवार होकर अपने मौसी के घर सिकंदरा की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही एक स्कार्पिओ वाहन अनियंत्रित होकर सीधे बाइक पर धक्का मार दिया, जिससे बाइक पर सवार निशु कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं घटना के बाद स्कार्पिओ चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना की सूचना डायल 112 टीम की पुलिस हो दी गई। सूचना मिलने के बाद डायल 112 टीम की पुलिस और सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपन...