सिमडेगा, सितम्बर 20 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रतिबंधित मवेशी लदे दो कार को जब्त किया है। शनिवार की दोपहर जलडेगा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ बैजु उरांव ने बताया कि एसपी एम अर्शी को सूचना मिली थी कि पशु तस्करो के द्वारा जलडेगा के रास्ते कार के माध्यम से तस्करी की जा रही है। सूचना के आलोक में एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठन किया। उन्होंने बताया कि गठित टीम के द्वारा शनिवार की सुबह गांगुटोली के समीप एक स्कारपियो और वैगन आर कार को रोका गया। पुलिस को देखते ही दोनों गाड़ी के चालक भागने लगे। जिसे पुलिस के जवानो ने दौडाकर पकड़ा। इसके बाद वाहनों के जांच के क्रम में स्कारपियो वाहन से छह प्रतिबंधित मवेशी बरामद किए गए। पुलिस ने दोनो वाहन के चालक गुमला जिला के सिसई निवासी सनम अंसारी और खूंटी जिला के तपका...