जहानाबाद, जुलाई 14 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। पटना में 14 जुलाई से 18 जुलाई तक आयोजित राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी जहानाबाद के निर्देश पर जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने संबंधित विद्यालयों के तृतीय सोपान उत्तीर्ण स्काउट- गाइड को रवाना किया। सतीश कुमार, रविरंजन कुमार, कृष केसरी, विवेक कुमार, अंकित कुमार, शिवम कुमार, निभा कुमारी, राखी कुमारी, मुन्नी कुमारी, रवीना कुमारी, शिखा कुमारी, नेहा कुमारी, रिया कुमारी, नंदनी कुमारी, सुषमा कुमारी, सोनी कुमारी और खुशी कुमारी राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर में भाग लेंगी। प्लस टू उच्च विद्यालय मांदिल के शिक्षक रवीश कुमार भी साथ में गए हैं। शिविर में उत्तीर्णता प्राप्त करने वाले स्काउट और गाइड को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मृत्युंजय कुम...