रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- शांतिपुरी, संवाददाता। कुमाऊं मंडल स्काउट-गाइड समागम का समापन गुरुवार को शांतिपुरी में खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया। तीन दिवसीय समागम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट-गाइड कैडेट्स को उन्होंने सम्मानित किया। कार्यक्रम में खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि युवाओं को स्काउट से आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है। बच्चों को केवल शिक्षित करने से ही देश आगे नहीं बढ़ेगा, बल्कि उनमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और मानवीय गुणों का विकास भी उतना ही आवश्यक है। स्काउट-गाइड आंदोलन इन गुणों को निखारने का सबसे प्रभावी माध्यम है, जो युवाओं को एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है। मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। समापन अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रं...