नवादा, अगस्त 12 -- नवादा,निज प्रतिनिधि बिहार राज्य, भारत स्काउट व गाइड की जिला इकाई की ओर से सोमवार को दीक्षा समारोह मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित गांधी इंटर स्कूल और प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल के स्काउट और गाइड के छात्र-छात्राओं को शहर के हरिश्चन्द्र स्टेडियम में स्कार्फ पहनाकर दीक्षा दी गई। समारोह का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार खेल पदाधिकारी रवि जी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा वर्षा जी शिव कुमार, संतोष कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्काउट श गाइडों को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कार्फ पहनाकर स्काउट प्रशिक्षक संतु कुमार व खेल पदाधिकारी को शिव कुमार ने सम्मानित किया। जिला कार्यक्रम पदधारी को संतोष कुमार वर्मा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संत...