आरा, फरवरी 17 -- आरा। तारकेश्वर नारायण अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरिगांव में पांच दिवसीय भारत स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। चेयरमैन डॉ कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि स्काउट एंड गाइड का उद्देश्य युवकों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक और आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना होता है। उद्घाटन प्राचार्य डॉ राहुल कुमार पांडेय, शिविर प्रधान कमलेश्वर कुमार ओझा और स्काउड गाइड प्रभारी केवी यादव, प्रमोद कुमार सहित सभी शिक्षकों ने किया। प्राचार्य डॉ राहुल कुमार पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्वास्थ्य, चरित्र, कला एवं कौशल सेवा भावना और अनुशासन जैसे गुणों का विकास होता है। शिविर प्रधान कमलेश्वर कुमार ओझा ने भारत स्काउट एंड गाइड के उद्देश्य और कर्तव्यों के बारे में प्रशिक्षुओं को विस्तार के साथ जानकारी प...