जौनपुर, नवम्बर 16 -- जौनपुर, संवाददाता। सहकारी इंटर कॉलेज मिहरावां में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट शिविर का समापन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय पूरे जनपद में अनुशासन और शिक्षा के लिए विशेष पहचान रखता है। राज्यमंत्री ने बाल वैज्ञानिक प्रिंश शुक्ला, वॉलीबॉल खिलाड़ी अंकुश यादव, खो-खो खिलाड़ी खुशी यादव, नेशनल जम्बूरी तमिलनाडु के लिए चयनित ऋषभ और हर्ष सोनकर को मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय के लिए आठ किलोवाट सोलर प्लांट, मॉडल शौचालय और बड़ा हाल देने का आश्वासन दिया। प्रबंधक राजीव सिंह ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य आयुक्त स्काउट डॉ. रणजीत सिंह ने की। संयोजक प्रधानाचार्य डॉ. आरडी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। सम...