मैनपुरी, नवम्बर 29 -- कस्बा के वर्णी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन हो गया। शिविर में छात्रों को टेंट निर्माण, सीटी के संकेत व खोज के चिन्हों का ज्ञान आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक मोहन मिश्रा ने खोज के चिन्हों के माध्यम से दुश्मनों को पहचानने की जानकारी दी। इस दौरान छात्रों ने सेवा सहयोग व सुशासन की भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। वहीं छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली भी निकाली। जिसका शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने किया। छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी। रैली मुख्य बाजार, सब्जी मंडी रोड व बाईपास रोड से गुजरी। प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने लोगों से कहा कि दुर्घटना से बचने को हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...