मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- जिगना। क्षेत्र के जोपा गांव स्थित एक निजी स्कूल में रविवार को तीन दिवसीय प्रगतिशील स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। स्काउट विंग में कोबरा टोली और गाइड विंग में कोयल टोली अव्वल रही। स्काउट विंग में शेर एवं गाय टोली क्रमशः द्वितीय व तृतीय रही। जबकि गाइड विंग में गौरेया टोली द्वितीय रही। पंकज चौबे और सर्वेश सिंह ने प्रशिक्षक के रूप में रहे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान गोवर्धन पटेल रहे। प्रतियोगिता के दौरान फूड प्लाजा, टेंट निर्माण, गैजेट्स, टोली विधि, मार्च पास्ट, सीटी संकेत, स्काउटिंग का इतिहास, प्रार्थना, झंडा गीत, नियम प्रतिज्ञा के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। प्रबंधक संतोष सिंह, अध्यक्ष सुभाष सिंह ने आभार जताया। प्रधानाध्यापक स...