अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़ । जनपद अलीगढ़ के जट्टारी स्थित संकट मोचन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मादक के स्काउट मास्टर हिमालय वुड बैज होल्डर एवं एसडीजी जिला समन्वयक रईस पाल सिंह को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 19वीं नेशनल जंबूरी की राष्ट्रीय टीम में चयन किया गया है। यह जंबूरी 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ के डिफेन्स एक्सपो ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश - विदेश से 40 हजार से अधिक स्काउट-गाइड प्रतिभाग करेंगे। 61 वर्षों बाद प्रदेश को इस राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी मिली है। जो राज्य सरकार की देख रेख में किया जा रहा है। इस उपलब्धि पर ईश्वर दास वर्मा, राजेश गुप्ता, अजय पाल सिंह, अवधेश पांडेय, राम यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...