हाथरस, जून 29 -- सासनी। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत, अल्मोड़ा में पांच दिवसीय नेचर स्टडी कोर्स आयोजित किया गया। जिसमें स्काउट मास्टर डा. पुष्पेन्द्र सिंह व गाइड कैप्टन डा. सतना ने करीब छह हजार फीट से भी ऊंची पहाडियों पर सफलतापूर्वक पूर्ण नेचर स्टडी प्रशिक्षण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिवेंद्र कुमार, प्रबंधक प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतला खेत भारत स्काउट एंड गाइड ने की। प्रशिक्षण इंस्ट्रक्टर मोहित कुमार एवं अमित सैनी सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त द्वारा दिया गया। जिसमें जनपद से जिला स्काउट मास्टर डॉ.पुष्पेंद्र सिंह एवं गाइड कैप्टन डॉ. सतना ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया। इस प्रशिक्षण में समुद्र तल से लगभग 6300 फीट ऊंचे स्वामी विवेकानंद के ध्यान स्थल एवं शीतला खेत एवं अल्मोड़ा की मध्य पहाड़ी श...