शामली, मई 23 -- कस्बा बनत स्थित देवी उमरा कौर वैदिक इंटर कालेज में प्रादेशिक प्रधान कार्यालय लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश भारत स्काउट-गाईड जनपदीय संस्था शामली के तत्वावधान में तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया। गुरूवार को तृतीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर में निशा राणा, वंशिका, सृष्टि,कनिका और प्रियांशी की कलर पार्टी का सुन्दर प्रदर्शन रहा। प्रधानाचार्य देवेन्द्र पाल सिंह राणा द्वारा ध्वज फहराकर कलर पार्टी प्रारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग गाईडिंग देशभक्ति को चरित्र में उतारकर बालक को सुसंस्कार प्रदान करती है। गाईड कैप्टन अनीता ने इस शिक्षा को अनुशासन की जननी बताया। आज के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक आयुष चौधरी, कोमल, मनीषा ने स्काउट गाईड को प्राथमिक चिकित्...