सहारनपुर, नवम्बर 6 -- भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में इस्लामिया इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने स्काउट गाइड से प्राप्त प्रशिक्षण को जीवन में उतारने का आह्वान किया। गुरुवार को आयोजित शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य अरशद जमा ने स्काउट प्रार्थना और झंडा गीत के साथ किया। इस दौरान सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अमित कुमार सैनी और जिला सचिव दीपक कुमार गुप्ता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग का समाज सेवा से निकट का संबंध है, नि:स्वार्थ भाव से सेवा करके उन्हें प्रसन्नता होती है। शिविर संचालक राजपाल सिंह पुंडीर व स्काउट मास्टर जाहिद अख्तर ने संयुक्त रुप से कहा कि स्काउट शिविरों के माध्यम से छात्रों में रोजगार परक दक्षताओं से आत्मनिर्भर होने की क्षमता उत्पन्न होती है। शिविर में राजपाल पुंडीर और जाहि...